Thursday, March 17, 2011

वो बरसती तो है

बरसती रैना में
कुछ तरसते ख्वाब से थे
महके महके
सुर्ख गुलाब से थे

कागज़ की तरह
उड़ने को तैयार
मदिरा पिला
बहकाने को ,
आमाद से थे

ऐसे जो देखा तो
कुछ ऐसे जाना की
आज तो भीग ही जाऊँगा
भीगा तो सही, पर
वो ही बरसने को ,
तैयार न थे

कितनो को कब कब
जाके कहूँ,
की ख्वाबो को जीते वक़्त,
रैना में भीगते वक़्त,
कैसा लगता होगा
जब खुद ही जताने को,
तैयार न थे

कब कब खुद को जा बतलाऊ
की ख्वाबो को ऐसे नहीं जीते,
फिर बरसती रैना में तो,
सब भीग जाते होंगे,
फिर , मेरे लिए ही क्यों
सवाल तैयार थे

ये तरसाती रैना
आ आके जाती है
बोले तो गरज सुनु
बिल बोले बस मंडराकर
क्या समझती वो रैना

पूछ पूछ के हार जाये कोई
ऐसे जैसे इस बार
चमकी जो बिजली
की अब बरसुंगी
की अब बरसुंगी,
बेहतर खुद को चमक में
भंजित कर लेना

लिपट के ठंडी हवा
कुछ खास तब भी न बोलेगी
मैं कहता हूँ
आज ही की तो बात है
पर उसे लगता है
की आज और फिर कल
इस बदली को ला देना

फिर सवाल एक
की जितने दिन ,
मैं इंतज़ार में
इतने दिन ये किसमे गुम,
शायद,
बदली बनते मदहोश रहती होगी

या, जिस पे बरसना है,
वो बहुतेरे है
ऐसे जैसे, अगर मैं न हूँ
तो भी कुछ खास न लेना

क्रम का अंत तो तब संभव है
जो कोई कुछ सिखा के जाता
बस वही..
बदली बदल बदल के छाती रही
मैं नीचे मंडराता रहा

समझ के कुछ,
इच्छा पे कटार चलायी,
मुरझे लिए गुलाब बस मुड़ा सा था,
शायद उसे लगा होगा
मेरे तांडव अब देखेगा कौन
रोज़ रोज़ वो मंडराती थी
बिजली जो चमकाती थी
शायद कुछ सोचा होगा उसने
दो मोटे मोटे छींटे
एक सर पे और
आधा एक पाव पे
तब गिर आन पड़े थे

न समझो की,
मैं रुका था फिर..
शायद बरसती रैना में
वो मेरे सुखे ख्वाब
कुछ ऐसे परिभाषित थे

..paras